

जयपुर,बीकानेर। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई देखने के मिली है। शुक्रवार को एसीबी टीम ने मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख विश्नोई और सहायक निदेशक को रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा है। 35000 रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार किया है। एसीबी के ASP हिमांशु कुलदीप ने बताया कि मछली पकड़ने और लाइसेंस देने की एवज में परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि मांगी गई थी। परिवादी ने एसीबी को इसकी शिकायत दी और सत्यापन के बाद इस का कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अब एसीबी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मछली पकड़ने के लाइसेंस देने के लिए रिश्वत
एसीबी में परिवादी ने शिकायत दी कि अन्नपूर्णा तालाब टोंक में मछली पकड़ने और परिवहन का लाईसेंस देने की एवज में मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख विश्नोई और मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक राकेश देव जयपुर की ओर से एक लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने शुक्रवार को कार्यवाही को अंजाम दिया। आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।