बीकानेर। आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष के रूप में सीए हेतराम पूनिया मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। सीए प्रोफेशनल्स के बीच अपने मृदु स्वभाव व व्यवहार कुशलता के चलते खास मुकाम रखने वाले सीए हेतराम पूनिया बीकानेर बीकानेर ब्रांच के 900 सीए सदस्यों व 3000 सीए विद्यार्थियों वाली बीकानेर ब्रांच का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूनिया मंगलवार सुबह 11 बजे शिववैली स्थित आईसीएआई भवन में समारोह में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
पूर्व में भी संभाल चुके जिम्मेदारी
पूर्व में पूनिया आईसीएआई की बीकानेर ब्रांच कार्यकारिणी में 2022-23 एवं 2023-24 में सचिव पद पर तथा 2024-25 में उपाध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब वे दोबारा वर्ष 2025-29 कार्यकारिणी में चुने गए हैं और इस बार वह 2025-26 में अध्यक्ष पद पर कार्य निर्वहन करेंगे। पूनिया को मिली नई जिम्मेदारी से सीए सदस्यों, विद्यार्थियों ने प्रसन्नता जताई है।
प्रोफेशनल्स के हितों का ध्यान
सीए पूनिया ने बताया कि वह अपने कार्यकाल में सभी सीए सदस्यों व सीए विद्यार्थियों व अन्य संबंधित वर्गों का पूरा ध्यान रखेंगे व उनके हितों की पूर्ति के लिए कार्य करना ही प्राथमिकता रहेगी। पूनिया ने कहा कि बीकानेर ब्रांच में इंफ्रास्ट्रक्चरल विकास करवाने के साथ ही ब्रांच ऑडिटोरियम हॉल को आधुनिक सुविधाओं के साथ सुसज्जित कराने के साथ ही ब्रांच में अत्याधुनिक सुविधायुक्त एक लाइब्रेरी भी विकसित करना उनको प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा समय समय पर होते कर नियम बदलाव को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम भी आयोजित करवाएं जाएंगे।

























