

बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आव्हान पर समस्त जिला मुख्यालय पर रतनगढ़ उपखण्ड अधिकारी के द्वारा शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया एंव जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण के सम्बंध में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा बीकानेर ने प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित की अगुवाई में कर्मचारी मैदान, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी रतनगढ़ के द्वारा क्षेत्राधिकार के बाहर अनाधिकृत रूप से शिक्षकों की वेतनव्रद्धि रोकने के काले आदेश को प्रत्याहारित करने का आव्हान किया।।
प्रदेश उपसभाध्यक्ष रेवंतराम गोदारा ने बताया कि संगठन की जिला शाखा चुरू द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से दिए गए धरने पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा संवेदनहीनता का परिचय देते हुए विवाद को बढ़ाने का काम किया गया।
जिला उपाध्यक्ष हुकमाराम झोरड़ ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी की तानाशाही और हठधर्मिता पूर्ण कार्यशैली से शिक्षकों में आक्रोश है।।
आज के प्रदर्शन एंव ज्ञापन कार्यक्रम में बीकानेर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेंद्र बाना, जिला उपाध्यक्ष श्याम देवड़ा ,सरंक्षक कैलाश वैष्णव,पूर्व जिला मंत्री भंवर सांगवा, कोषाध्यक्ष जयपाल कूकना,नगर अध्यक्ष मनीष ठाकुर, मंत्री देवेंद्र जाखड़, पूगल मंत्री सज्जाद अली, राजेश तरड़, अनिल धतरवाल, राजेश झुर्रिया, प्रवीण यादव, रामेश्वर विश्नोई, रविन्द्र विश्नोई, किसन सुथार, राधेश्याम जोशी, कमल भोजक, शरद ओझा, मुकेश पारीक, सन्तोष सुथार, विजय सिंह, शैलेन्द्र मोदी,संगत सिंह,कमल जाखड़, जयकिशन,सुंदर विश्नोई,अनिल गौड़ सहित सम्पूर्ण जिले से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।