बीकानेर। नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर रामलीला मैदान में श्री राम कला मंदिर संस्थान व बीकानेर रोटरी क्लब रॉयल्स के द्वारा भव्य रामलीला के आयोजन पर अष्टमी रात्रि में लंका दहन का दृश्य दिखाया गया संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी बताया ने बताया की लीला की शुभारंभ गणेश जी की आरती से किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी भगवान अग्रवाल हिन्दू जागरण मंच सहयोजक कैलाश भार्गव समाजसेवी उधोगपति रामेश्वर अग्रवाल उधोगपति नरेश विजयवर्गीय डॉ राहुल व्यास थे
लीला में हनुमान रावण संवाद
रावण कहता है
तू कौन कहां से आया है कुछ अपनी बात बता वन्दे
उद्यान उजाड़ा क्यों सारा क्या कारण बतला वन्दे
लंका के राजा का तूने क्या नाम कान से सुना नहीं
तू इतना ढीठ निरंकुश है मेरे प्रताप से डरा नहीं
हनुमान कहता है
मैं गया था कोनसा उनको बुलाने के लिए
आप ही आ गए थे वे झगड़ा फैलाने के लिए
था जुर्म जो बांध लेता सातवें जाने के लिए
अशोक वाटिका को तष्ट नष्ट कर दिया लंकनी व अक्षय कुमार वध का दृश्य दिखाया गया
संस्थान के सदस्य प्रभू छंगाणी व जयंत भादाणी ने बताया की किरदार की भूमिका में गणेश ललित राम गिरीराज जोशी ललन लक्ष्मण जितेश पुरोहित सीता प्रशान्त आचार्य सुग्रीव यशवर्धन व्यास हनुमान गोपाल पुरोहित मेघनाथ मदन गोपाल आचार्य अक्षय कुमार भैरु भादाणी लंकनी पवन सोलंकी मन्दोदरी लक्ष्मण सोनी विभीषण योगेश हर्ष दरबारी द्रोण गोंड धनेश्वर पुरोहित गोपाल भादाणी शिवराज जोशी भरत मारु प्रकाश आदि ने मंचन किया
दर्शकों की संख्या और उत्साह रामलीला के प्रति लोगों की गहरी आस्था और जुड़ाव को दर्शाता है।


























