

बीकानेर। डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों और राजकीय कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलक्टर आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्विनी गौतम भी मौजूद रहे। बीकानेर जिले में नहरबंदी के दौरान उत्कृष्ट जल संधारण एवं जल प्रबंधन और उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निष्पादन करने के चलते जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित और टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम में पूर्ण मेहनत, लगन एवं निष्ठा से सतत् प्रयास एवं कार्यों का संपादन व सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व समयबद्धता के साथ निष्पादन करने के लिए प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ प्रमोद ठकराल को भी सम्मानित किया गया।
इनका भी हुआ सम्मान
सम्मानित होने वालों में केशव जोशी, प्रांजल ठोलिया, मुस्कान अब्बासी, रवि प्रकाश चाहर, रवि डांगी, पार्थ व्यास, आदित्य, रघुराज सिंह, चंद्रगिरी, सना खान, दामिनी, वैशाली राजपुरोहित, रुचिका सोलंकी, डॉ आर्तबंधु साहू, श्योराम वर्मा, डॉ मनोज कुमार मीणा, डॉ केदारनाथ, डॉ उमाशंकर यादव, डॉ महेश मिड्ढा, डॉ मंजू मीणा, राकेश कुमार, अभिषेक पुष्करणा, शम्मी कुमार मिड्ढा, कपिल कुमार, रवि बिजरानिया, अर्जुनदान बिट्ठू, सुरेश कुमार, शारदा कुमारी, विश्वजीत सिंह, गोवर्धन राम दर्जी, किरण स्वामी, बनवारी लाल स्वामी, नवनीत कुमार गुलाटी, मनीष कुमार जोशी, मनीष सुथार, संजय स्वामी, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, राहुल राजपुरोहित, राजवीर सिंह, ओम प्रकाश कुम्हार, संतोष वर्मा, आशुतोष पारीक, सुनीता शर्मा, निर्मला पारीक, मुकेश सारण, सीताराम, ब्रह्मानंद, रमेश बारसा, शंकर कुलरिया मुख्य संरक्षक एवं कार्यकर्ता आदर्श पार्क विकास समिति, देवकिशन, ओमप्रकाश सुथार, डॉ अमित कुमार व्यास, सुरेंद्र कुमार जैन, प्रहलाद ओझा, भंवरलाल जोशी, नीलोफर खान, डॉ मोहम्मद हनीफ पठान, बशीर मोहम्मद, मोहम्मद इकबाल, सीमा शर्मा, वीर सावरकर पर्यावरण समिति, श्री कृष्ण सेवा संस्थान, कुनाराम खीचड़ शामिल है।
विभिन्न स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने संभागीय आयुक्त कार्यालय तथा आवास में ध्वजारोहण किया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिला कलेक्टर कार्यालय, आवास तथा नगर विकास न्यास में ध्वजारोहण किया। वहीं जनसंपर्क कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने ध्वजारोहण किया। मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी और पीबीएम अस्पताल में अधीक्षक डॉ पीके सैनी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया गया।