

जयपुर। प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद जहां मुख्यमंत्री की शपथ में 12 दिन लग गए वहीं अब मुख्यमंत्री की शपथ लेने के सातवें दिन तक भी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है। लेकिन अब राजनीतिक सूत्रों से मिले संकेत के मुताबिक प्रदेश में मंत्रीमंडल का गठन सोमवार को हो सकता है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से शीर्ष नेतृत्व ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले नामों को लेकर सहमति हो गई है और अब नई सरकार के मंत्रियों को लेकर चर्चा के तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित अन्य नेताओं से इसको लेकर चर्चा हो गई है।
27 नाम नहीं होंगे शामिल
मंत्रीमंडल में मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री के सहित कुल 30 सदस्य हो सकते हैं ऐसे में अब 27 नाम मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। लेकिन पहले गठन में 27 लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि करीब 20 के करीब लोगों को शामिल किया जा सकता है। एकबारगी कुछ नामों को छोड़ा जाएगा। लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रीमंडल विस्तार करते हुए बाकी बचे को शामिल किया जाएगा।