महेश भादानी. बीकानेर। सालों से रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर लोगों को इंतजार था लेकिन अब इंतजार धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और रामलला के मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। राम मंदिर निर्माण में हर किसी ने अपना आर्थिक सहयोग देने की चेष्टा की। लेकिन हम आज बात कर रहे हैं बीकानेर के कृष्ण की जो घर-घर राम मंदिर को लेकर एक बीड़ा उठाए हुए हैं। ताकि अधिक से अधिक लोग भविष्य में अयोध्या जाकर राममंदिर के दर्शन करें और देखें कि राम मंदिर मूर्त रूप में कैसा भव्य बना है।
प्रतिरूप ऐसा तो मंदिर कितना भव्य होगा
ऐसा ही सपना साकार करते हुए बीकानेर के कृष्ण ने अयोध्या के भव्य राम मंदिर का प्रतिरूप बनाया है जो एकबारगी इस बात का अहसास दिलाता है। मेरे घर राम आए हैं। कृष्ण कहते है कि हर कोई चाहता है कि वह भी भगवान राम के जन्मभूमि के दर्शन जल्द से जल्द करें। लेकिन हर किसी के साथ यह संयोग इतना जल्दी नहीं होगा। इसलिए इस कमी को दूर करने के लिए अपनी कला के सहारे मैंने यह प्रयास किया है। इसका एक उद्देश्य यह भी है कि लोग इस बात को भी देखें कि जब मंदिर का प्रतिरूप इतना बेहतर है तो सरकार मंदिर कितना भाव होगा और वह निश्चित रूप से इस बात के लिए प्रेरित होगा कि जल्दी से जल्दी वह अयोध्या जाए।
देखें वीडियो
काशी विश्वनाथ, केदारनाथ के भी प्रतिरूप
कोरोना काल में लेजर मशीन के सहारे लकड़ी बोर्ड पर 3D और 2D आर्ट के जरिए इस काम को शुरू करने वाले कृष्णकांत व्यास कहते हैं कि अब तक देश 40 मंदिरों के मॉडल यानी की प्रतिरूप मैंने बनाए हैं और अब राम मंदिर की उद्घाटन के नजदीक आने के चलते अभी केवल राम मंदिर के ही मॉडल बना रहा हूं।
1000 से 10000 तक
कहते हैं कि राम मंदिर के अलग-अलग साइज के 6 मॉडल मेरे पास उपलब्ध है और उनकी कीमत ₹1000 से लेकर ₹10000 तक है। यह कहते हैं कि यह भगवान राम का ही आशीर्वाद है की लक्ष्मी की कृपा भी हो रही है और धर्म का प्रसार भी हो रहा है।
उपहार में दे रहे लोग
वह कहते हैं कि अपने परिचित की जन्मदिन शादी की सालगिरह है या किसी अन्य आयोजन में उपहार के स्वरूप लोग मंदिरों के प्रतिरूप उपहार में दे रहे हैं।

























