

बीकानेर। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के चौखूंटी ब्रिज से दो युवक नीचे गिर गए हैं। दोनों युवक के नीचे गिरने के बाद तत्काल ही लोग इन्हें अस्पताल लेकर गए हैं जहां इनका ट्रॉमा सेंटर में इलाज शुरू किया गया है। घटना के बाद तत्काल लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दोनों युवक करीब 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे हैं।
नहीं चल पा रहा पता
फिलहाल घटना की कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि ऊपर ब्रिज पर किसी वाहन की टक्कर से यह दोनों लोग नीचे गिरे हैं। संभवत यह दोनों बाइक पर सवार बताई जा रहे हैं।
संकरी रोड होने से दिक्कत
स्थानीय निवासी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि संकरी रोड होने से दिक्कत हुई और पुलिस के जवान भी गाड़ी दूर खड़ी करके पैदल ही पहुंचे क्योंकि गाड़ी वहां तक आ नहीं सकती थी और एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंच पाई इसके बाद लोड बॉडी टैक्सी में दोनों को अस्पताल भेजा गया।