

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे 11 पर थोड़ी देर पहले एक भीषण हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार साथलेरा गांव के पास एक ट्रक और एक पिकअप में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में पिकअप में सवार चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हो गई है और सभी लोग श्रीडूंगरगढ़ के ही रहने वाले हैं। बताया जा रहा कि मृतक हलवाई का काम करते थे और काम करके वापस श्रीडूंगरगढ़ लौट रहे थे। उधर घटना के बाद जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ पीबीएम अस्पताल पहुंचकर श्रीडूंगरगढ़ के पास हुए एक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की कुशल क्षेम जानी। जिला कलेक्टर ने पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किए गए घायल के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को सभी आवश्यक इलाज़ तुरंत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि उपचार में किसी भी प्रकार कोताही ना हो।