

बीकानेर। श्रीगंगा शार्दुल आचार्य राजकीय संस्कृत कॉलेज के प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश सांखोलिया के सोमवार को सेवानिवृत होने पर कॉलेज परिसर में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पेंशनर समाज के संभागीय अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने कहा कि संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए आज खुशी और उदासी दोनों का दिन है क्योंकि आज अपनी गौरवपूर्ण सेवा से डॉ ओम प्रकाश सांखोलिया सेवानिवृत हो रहे हैं जो कि खुशी है। लेकिन आज के बाद संस्कृत शिक्षा विभाग को उनकी सेवाएं नहीं मिलेगी जिसके चलते यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी कमी होगी। उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में सांखोलिया से पढ़े हजारों बच्चे आज देश के अलग-अलग राज्यों में और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में अच्छे मुकाम पर हैं और कई विद्यार्थी संस्कृत शिक्षा विभाग में उच्च पदों पर है। कॉलेज प्राचार्य डॉ महावीर प्रसाद सारस्वत ने कहा कि इन्होंने हमेशा ही अपने कर्म को प्रधानता दी और कभी भी किसी बच्चे को अपने ज्ञान से वंचित नहीं किया और निराश नहीं किया। यही कारण है कि आज इनके सेवानिवृति पर इनके विद्यार्थी हजार किलोमीटर दूर से इनका अभिनंदन करने पहुंचे हैं। इस दौरान संस्कृत शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी डॉ किशनलाल और कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रूक्मानंद शर्मा, संस्कृत स्कूल प्राचार्य डॉ उषा सारस्वत सहित कॉलेज और स्कूल स्टाफ और सांखोलिया के परिजन मौजूद रहे।