

बीकानेर | 68वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे आज बज्जू खेल मैदान मे राजकीय एम एम स्कूल की U-17 क्रिकेट टीम ने दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल टीम के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों मे 149 रन बनाए जिसमे राजकीय एम एम स्कूल की तरफ से कप्तान अजय सियाग ने तूफानी पारी खेलते हुवे मात्र 17 बॉल मे 60 रन बनाए जिसने छ: गगनचुम्बी छके और चार चौके लगाए वही दूसरे छोर से उपकप्तान अमन व्यास ने मात्र 24 बॉल खेलकर 72 रन बनाये जिसमे ताबडतोड़ आठ छके और चार चौके शामिल थे।
वापिस बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल की टीम निर्धारित ओवरों मे 53 रन ही बना पायी।राजकीय एम एम स्कूल की तरफ से बोलिंग करते हुवे कप्तान अजय सियाग ने हरफनमौला प्रदर्शन किया तथा बोलिंग मे 2 विकेट भी निकाले इसी के साथ टीम के रौनक चांवरिया ने 1 और गौरव भादानी ने 1 विकेट लिया और इसी के साथ राजकीय एम एम स्कूल ने यह मैच 97 रन से जीत कर U-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड मे प्रवेश किया।