

जयपुर। चुनाव के दौरान नेताओं के दल बदल करने का सिलसिला जारी है और इसी बीच कोटा से हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वार्ड रूम में अपने समर्थकों के साथ अमीन पठान ने कांग्रेस सदस्यता ग्रहण की।
राजस्थान में बड़ा अल्पसंख्यक चेहरा अमीन पठान
अमीन पठान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते रहे हैं। चुनाव के दिनों राजस्थान में डीडवाना से चुनाव लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नजदीकी और पूर्व मंत्री यूनुस खान के बाद अमीन पठान का भाजपा से मोहभंग होना बड़ी खबर है।
ये लोग वैसे भी भाजपा के वोटर नही है इनके कांग्रेस या फिर किसी और पार्टी मे जाने से भाजपा को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, ये भाजपा के वोटर नहीं है इसी कारण भाजपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को इस बार टिकट नही दी है