बीकानेर। पहले छत्तीसगढ़ और फिर मध्य प्रदेश की तरह नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने राजस्थान में भी सारे राजनीतिक प्रयासों को धता बताते हुए एक बार फिर राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है। सांगानेर से पहली बार विधायक चुने गए और प्रदेश भाजपा के महामंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में दिल्ली से आए पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संतोष पांडे, विनोद तावड़े के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित सभी विधायकों की मौजूदगी में भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा की गई।

























