

बीकानेर। चुनाव आते ही नेताओं के दल बदलने का दौर देखने को मिलता है कहीं टिकट से वंचित नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम लेता है तो वहीं कई बार कुछ नेता इस मौके पर घर वापसी भी करते हैं यानी की पुरानी पार्टी में वापस शामिल होते हैं और ऐसा ही कुछ पूरे देश में भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान में भी पिछले दिनों कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा तो कइयों ने कांग्रेस का दामन थामा। बीकानेर में भी बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कुछ पुराने भाजपाई वापस पार्टी में घर वापसी करेंगे। हालांकि पार्टी स्तर पर इन नेताओं को वापस शामिल करने को लेकर सहमति हो चुकी है और अब मुख्यमंत्री के सामने एक औपचारिकता का कार्यक्रम होगा।