

बीकानेर। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बीकानेर के मूल निवासी दीपक पारीक पंजाब के बठिंडा जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगाया है। चुनाव के आदेश के बाद हुए तबादला आदेश के तहत दीपक पारीक ने बठिंडा जिले के एसएसपी का पदभार संभाल लिया। भारतीय पुलिस सेवा के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक पारीक पुलिस मुख्यालय में तैनात थे।
कई जिलों में दे चुके सेवाएं
पारीक इससे पहले लुधियाना में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के अलावा पटियाला और मानसा में बतौर एसएसपी अपनी सेवाएं दे चुके है।
दी बधाई
पारीक के बठिंडा एसएसपी के रूप में तबादले पर ज्वाइन करने पर बीकानेर से पूर्व पार्षद शिवकुमार पांडिया, कांग्रेस नेता दिलीप बांठिया सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।