

बीकानेर। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बीच बीकानेर पुलिस करीब 60 लाख रुपए की नगदी जब्त की है। नयाशहर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि यह राशि हवाला का होने के संदेह पर जब्त की गई है और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। दो लोगों को पकड़ा गया है। जिनसे इस राशि को लेकर पूछताछ की जा रही है।