बीकानेर । 69वीं विद्यालयी राज्य स्तर खेलकूद प्रतियोगिता के U-17 छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर क़ी टीम ने सेमीफाइनल मे ब्यावर क़ो 5 विकेट से हराक़र टूर्नामेंट क़े फाइनल राउंड मे प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करतें हुवे ब्यावर की टीम ने निर्धारित ओवरो मे 63 रन बनाये।बीकानेर की तरफ से गेंदबाजी करतें हुवे कुश भादू ने 3,विक्रम बिश्नोई ने 2 तथा राधे स्वामी,रौनक चाँवरिया श्रेयांस श्रीमाली ने 1-1 विकेट लिया। वापिस बल्लेबाजी करतें हुवे टीम बीकानेर ने 64 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमे राधे स्वामी ने 15, रौनक
चाँवरिया ने 18 विक्रम बिश्नोई ने नाबाद 20* रन बनाये। फाइनल मे बीकानेर का मुकाबला मंगलवार क़ो चूरू क़े लाछड़सर गांव क़े शहीद भगतसिंह मैदान मे सीकर से होगा।
दल प्रशिक्षक शिवम आचार्य,दल प्रभारी आनन्द कुमार रंगा व दलाधिपति गौरव पुरोहित की कड़ी मेहनत का फल है

























