बीकानेर। अंडर- 17 विद्यालय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज बीकानेर ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में भरतपुर को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया l
बीकानेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवर में भरतपुर के सामने 122 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जवाब में भरतपुर की टीम 114 पर ऑल आउट हुई,
बीकानेर की तरफ़ से पवन कुमावत ने 40 रन, श्रेयांस श्रीमाली ने 35 रन बनाए,
गेंदबाजी में पवन,विक्रम, रौनक ने 2-2 विकेट चटकाए, मैन ऑफ द मैच पवन कुमावत रहे
मौजूदा दल प्रभारी – आनंद रंगा, प्रशिक्षक- शिवम आचार्य, दलाधिपति – गौरव पुरोहित के नेतृत्व में टीम सेमीफाइनल पहुँची

























