बीकानेर। U-17 बीकानेर विद्यालयी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे क्रिकेट टीम छात्र वर्ग ने अपना पहला मैच 7 विकेट से खैरथल तिजारा को हराकर जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे खैरथल तिजारा ने निर्धारित ओवरों मे 114 रन बनाकर बीकानेर को 115 रन का लक्ष्य दिया। वापिस बल्लेबाजी करने उतरी टीम बीकानेर जीत ने यह लक्ष्य लगभग 11.4 ओवर मे हासिल कर लिया जिसमे बीकानेर की तरफ से ओपनर बल्लेबाज कुश भादू ने 37 रन व राधे स्वामी ने नाबाद 29* बनाये। इस मैच मे मैन ऑफ द मैच एम एम स्कूल के खिलाड़ी राइट आर्म लेग स्पिनर मोहम्मद साजन रहे। वही इस मैच मे ओजस पारख ने शानदार फील्डिंग करके मैच का रुख पलटने मे अपनी अहम भूमिका अदा की जिसमे पारख ने तीन शानदार कैच पकड़े और अपनी शानदार बोलिंग के दम पर मोहम्मद साजन को मैन ऑफ द मैच दिया गया जिसमें साजन ने 3 ओवर मे 15 रन देकर 3 विकेट लिए। टीम का दल प्रभारी आनंद कुमार रँगा,टीम प्रशिक्षक शिवम आचार्य व दलाधिपति गौरव पुरोहित को नियुक्त किया गया।

























