

बीकानेर। बढ़ते सड़क हादसों तो रोकने के लिए सरकारी स्तर पर परिवहन और यातायात विभाग और पुलिस और प्रशासन पहल करता है लेकिन अब बीकानेर में सामजिक संस्था बीकानेर विचार मंच ने बीड़ा उठाया है। बीकानेर विचार मंच के अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने बताया कि सामाजिक सरोकारों को लेकर संस्था लगातार काम करती रही है। पूर्व में भी कोरोना के समय बीकानेर विचार मंच ने आमलोगों तक मदद पहुंचाने का काम किया और अब सड़क हादसों और यातायात जागरूकता को लेकर बीकानेर की सभी निजी और सरकारी स्कूलों के कार्यक्रम चलाया जाएगा।
हर स्कूल तक पहुंचने का अभियान
बीकानेर विचार मंच के अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत बीकानेर की हर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंच जाएगा और वहां बच्चों के साथ संवाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ संवाद करते हुए वाहन चलाते समय सावधानी रखने को लेकर जागरूक किया जाएगा।
हादसे में घायल की भी करें मदद
बनवारी शर्मा ने कहा कि कई बार ऐसा देखने में आता है कि वहां से गुजर रहे वाहन चालक और अन्य लोग डायलॉग को बचाने के लिए प्रयास नहीं करते हैं। लेकिन अगर उन घायलों को समय पर इलाज मिले तो उनकी जान बच सकती है और इसको लेकर भी इसको लेकर भी जागरूकता की जाएगी।