बीकानेर। प्रदेश में नए मुख्यमंत्री को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं पर भजनलाल शर्मा की मुख्यमंत्री के रूप में घोषणा के साथ ही विराम लग गया है। तीन दिसंबर को परिणाम सामने आने के बाद भाजपा में नए CM के चेहरे को लेकर लगातार कयास और चर्चाओं का दौर चल रहा था लेकिन कोई भी नाम को लेकर दावा नहीं कर सका। लेकिन बीकानेर के ज्योतिषी पंडित कपिल जोशी का नए CM को लेकर किया गया आकलन बिलकुल सटीक निकला।
अप्रत्याशित चेहरा और प्रौढ़ होगा
जोशी ने sacchibaat.in से बातचीत में पहले ही संकेत दे दिया था कि चेहरा अप्रत्याशित होगा और साथ ही उन्होंने कहा था कि CM प्रौढ़ अवस्था का होगा। साथ ही बाबा बालकनाथ को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी उन्होंने साफ कर दिया था कि उनके CM बनने के योग नहीं हैं।
विरोध की बात भी नकारी
अपने आकलन में जोशी ने किसी भी नए चेहरे के CM बनने की स्थिति में किसी भी तरह के विरोध की स्थिति की बात से भी इनकार कर दिया था।

























