बीकानेर । ड्रीमस्टर प्रोडक्शन हाउस द्वारा अवॉर्ड सेरेमनी “star iconic award” नाम से रखी गई । जिसकी टैग लाइन आपकी कहानी, हमारी जुबानी थी, अवॉर्ड शो सुमेरपुर में आयोजित हुआ। इस अवॉर्ड शो में अवॉर्डी ने अपनी फील्ड में जो मुकाम हासिल किया है, उसकी पहचान को दुनिया के सामने लाना और बताना कि मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। अवॉर्डी की कहानी को एंकर मनीष द्वारा बताई गई, सोशल मीडिया ओर ऑडियंस के समक्ष प्रदर्शित कर प्रमोट किया गया। दीपक कुमार इस कंपनी के फाउंडर है। अवॉर्ड शो के साथ स्टार ऑफ मारवाड़ शो का आयोजन हुआ, निर्णायक के रूप में श्री अनिल जी, कुणाल & दीपिका (दिल्ली) और फिरोज खान रहे। सूर्य प्रकाश (slight) को इसी क्रम में “professional model, artist & youth icon” award से नवाजा गया, जो अपने आप में बहुत अच्छी उपलब्धि है, सच्ची बात से सूर्य प्रकाश ने खास बातचीत में उन्होंने बताया कि मेने फील्ड में जो मुकाम हासिल किया उसका 1 मिनट का शॉर्ट वीडियो भी मंच पर दिखाया गया जिससे और भी मॉडल प्रेरित होकर इस मुकाम तक पहुँच सकेगे

























