बीकानेर । 69वीं राज्य स्तर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के क्रिकेट U-17 मे बीकानेर की छात्र वर्ग की टीम ने विद्यालयी राज्य स्तर क्रिकेट टूर्नामेंट मे पूरे राजस्थान मे उपविजेता रही औऱ सिल्वर मेडल हासिल किया।उपजिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद माध्यमिक अनिल कुमार बोड़ा ने टीम क़ो हार्दिक बधाई दीं एवं स्वागत किया। बीकानेर टीम ने फाइनल मे सीकर से मुकाबला किया जिसमे कड़े संघर्ष के बाद बीकानेर उपविजेता रही। टीम के कप्तान विक्रम बिश्नोई ने बताया कि टीम काफी अच्छा खेली। हार जीत तो खेल क़ा हिस्सा हैं ये चलता रहता हैं। हर हार से कुछ सीखने क़ो मिलता है। जीवन मे हार मायूस होकर आपक़ो रुकना नहीं चाहिये निरंतर लगन से मेहनत करतें रहना चाहिये। टीम के दलाधिपति गौरव पुरोहित ने बताया कि एक बहुत बड़े अंतराल के बाद बीकानेर U-17 की टीम फाइनल मे पहुंची है और उपविजेता रही टीम ने सभी मैच चेम्पियन की तरह खेले जिसमें सभी खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे विद्यालयी खेलकूद इतिहास मे काफी लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।
बीकानेर टीम के दल प्रभारी आनंद प्रकाश रंगा, प्रशिक्षक शिवम अचार्य व दलाधिपति गौरव पुरोहित क़ो नियुक्त किया गया था।

























