

बीकानेर। पीलीबंगा में होने वाली स्कूली स्टेट U-17 टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने बीकानेर टीम पीलीबंगा जाएगी। पीलीबंगा में स्टेट चैम्पियनशिप में जाने वाली टीम के खिलाड़ियों की जर्सी का विमोचन विधायक जेठानंद व्यास ने किया और खिलाड़ियों को बेहतरीन खेलते हुए जितने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने विधायक से मोहता मूलचंद खेल मैदान में बरसात व दोपहर मे अभ्यास के दौरान धूप से बचाव के लिए एक टीन शेड और रात्रि कालीन अभ्यास के लिए बाबा रामदेव वालीबॉल पार्क मॉडल के तर्ज पर नाईट प्रैक्टिस के लिए नेट्स के पास लाईट पोल लगवाने की मांग की। विधायक व्यास ने कहा कि जल्दी खिलाड़ियों के अभ्यास मे कोई बाधा न आए। इसके लिए शीघ्र सभी कार्य पूर्ण करवाने की कोशिश की जाएगी।