

बीकानेर।
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है और इस जारी लिस्ट में 58 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है वहीं कोलायत से अप्रत्याशित रूप से पूनम कंवर भाटी और खाजूवाला से डॉ विश्वनाथ को प्रत्याशी बनाया गया है। श्रीकोलायत से दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी का टिकट तय माना जा रहा था लेकिन जा रहा है कि पार्टी में 75 साल से ऊपर के प्रत्याशियों को टिकट नहीं देने के एक निर्णय के चलते भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर भाटी को टिकट दिया गया है। दूसरी और तमाम तरह की चल रहे चर्चाओं और कयासों का पटाक्षेप करते हुए चौथी खाजूवाला से डॉ विश्वनाथ को पार्टी ने टिकट दिया है हालांकि इस सीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने खूब जोर पकड़ा था।