बीकानेर। जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता (शहरी) श्री मनीष बेनीवाल ने शनिवार को बीकानेर शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रगतिरत योजना के प्रथम पैकेज के कार्यों का निरीक्षण किया।
मुख्य अभियंता ने रॉ वॉटर जलाशय शोभासर तथा बीछवाल के कार्यों का जायजा लिया तथा इनकी भौतिक प्रगति को आगामी गर्मी से पहले पूर्ण करने के फर्म और अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए। बीछवाल स्थित निर्माणाधीन रॉ वॉटर पंप हाउस को शीघ्र पूर्ण करने के लिए पाबंद किया गया। इन कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक संपन्न करने के लिए फर्म और अभियंताओं को निर्देश दिए।
विभागीय परिसर के सभागार में क्षेत्र बीकानेर और श्रीगंगानगर के समस्त अभियंताओं की शहरी जल योजनाओं से संबंधित मीटिंग हुई। इसमें शहर की जलापूर्ति की जानकारी लेकर पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के जिन शहरों में वर्तमान में 48 घंटे से जलापूर्ति की जा रही है, उनमें जलापूर्ति का समय घटाकर 24 घंटे में करने के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान अंतिम छोर की बस्तियों में पर्याप्त दबाव से जलापूर्ति करने, अवैध कलेक्शन काटने, जलापूर्ति के दौरान फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए गए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी गई।
मुख्य अभियंता (शहरी) के साथ अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रवीण आकोदिया, अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया, अधिशासी अभियंता नितेश सागर तथा फर्म के प्रतिनिधि जगदीश और अन्य अभियंता साथ रहे।

























