बीकानेर । हाल ही में हुए तबादलों में लालचंद कुमार को बीकानेर रेल मंडल के नए सहायक वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सुविधा) के पद पर नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को लालचंद ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। लालचंद कुम्हार ने राजकुमार स्वर्णकार के स्थान पर ज्वाइन किया है। लालचंद कुम्हार पूर्व में अजमेर मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं और उन्हें अजमेर से बीकानेर स्थानांतरित किया गया है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा को प्राथमिकता देते हुए वे मंडल में बेहतर सेवा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे। लालचंद कुमार मूलतः बीकानेर के निवासी हैं।

























