

जयपुर। प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ ही अब कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोकस शुरू कर दिया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम गंभीर नजर आ रहे है। दरअसल शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते ही कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने बात कही और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन की घोषणा की। शुक्रवार को इसी कड़ी में सीएम गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे सीएमओ में गृह विभाग की समीक्षा बैठक होगी।
बैठक में हो सकते कई निर्णय
पिछले पांच सालों में कानून व्यवस्था को लेकर जिस तरह से विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा। इसके बाद लग रहा कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण ने भी संगठित अपराध को रोकने के लिए लिए जा सकते हैं।
डीजी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों पर भी चर्चा
नए साल की पहले सप्ताह में देश भर के पुलिस महानिदेशक की जयपुर में होने वाली कॉन्फ्रेंस को लेकर भी गृह विभाग की समीक्षा बैठक में चर्चा होगी। कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए भी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री के विभाग के अधिकारियों के साथ ही डीजीपी के साथ चर्चा करेंगे। डीजी कांफ्रेंस जयपुर के झालानाडूंगरी स्थित RIC में होगी।
6 जनवरी को आंएगे मोदी
पुलिस महानिदेशकों की इस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को जयपुर आएंगे। वहीं कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह विजयपुर आएंगे और वह 5 से 7 जनवरी तक जयपुर ही रहेंगे।