

बीकानेर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बीकानेर में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार को लेकर रोड शो को लेकर एक दिन पहले कांग्रेस के सियासी हलकों में चर्चा क्या हुई कि आनन फानन में इसको लेकर मीडिया में जानकारी सामने आ गई। लेकिन बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का दौरा तय होने से पहले ही सामने आई इस जानकारी के कुछ घंटे में ही इस दौरे के स्थगित होने की बात भी कही गई। 16 नवंबर को राहुल गांधी का बीकानेर में रोड शो प्रस्तावित बताया गया लेकिन 16 नवंबर को राहुल गांधी की बीकानेर संभाग के चार विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग सभाएं तय हुई है।
गहलोत का रोड शो
वहीं अब राहुल की बजाय मुख्यमंत्री गहलोत का बीकानेर में रोड शो होगा। 2 नवंबर को बीकानेर आए गहलोत का 14 दिन बाद फिर बीकानेर दौरा तय हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 16 नवंबर को बीकानेर में रोड शो की तैयारी की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री का बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में ही रोड शो का कार्यक्रम है और अंबेडकर सर्किल से जूनागढ़ तक यह रोड शो होगा।
बदलाव के लिए प्रयास
दरअसल कांग्रेस का प्रचार प्रसार संभाल रही कंपनी मुख्यमंत्री के अलावा दूसरे नेताओं के कार्यक्रम अपने स्तर पर तय करती है लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की अंतिम स्वीकृति मुख्यमंत्री और उनकी टीम ही करती है। ऐसे में बीकानेर में मुख्यमंत्री के दौरे के बावजूद केवल एक विधानसभा क्षेत्र कवर करने की बजाय पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को भी जोड़ने को लेकर और तय रूट में बदलाव को लेकर अब बात उच्च स्तर तक पहुंचाई गई है और बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के स्तर पर उसमें फेरबदल संभव है।
इस प्रस्तावित रूट को लेकर मंथन
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का बीकानेर में रोड शो एमएम ग्राउंड या फिर जस्सूसर गेट से शुरू करते हुए पश्चिम विधानसभा से पूर्व विधानसभा को कवर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि मुख्यमंत्री के रोड शो से दोनों विधानसभा क्षेत्र कवर हो जाए।