बीकानेर। राज्य अभिलेखागार के निदेशक पद पर कार्यरत नितिन गोयल को खिलाफ अभिलेखगार के ही कर्मचारी संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान राज्य अभिलेखागार कर्मचारी संघ के प्रदेश संरक्षक लक्ष्मण सिंह पंवार ने कला संस्कृति साहित्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में पंवार ने लिखा कि राजस्थान राज्य अभिलेखागार में डॉ नितिन गोयल निदेशक के अतिरिक्त चार्ज के रूप में कार्य कर रहे है। इस अवधि के दौरान इनके सम्बन्ध में विभिन्न शिकायतें हुई है। विभाग के कर्मचारियों और शोधार्थियों द्वारा इनके लिए शिकायत हुई है, विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा इनके चार्ज के सम्बन्ध में आपत्ति प्रस्तुत की गई। लेकिन आज तक किसी भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। केवल शोद्यार्थी की शिकायत पर एक जांच हुई जिस पर भी कोई निष्कर्ष नहीं हुआ।
पुरालेखपाल को दिया चार्ज, वरिष्ठ दरकिनार
पंवार ने पत्र में लिखा कि डॉ. नितिन गोयल पुरालेखपाल है जिन्हें नियमों को दरकिनार करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को छोड़ते हुए चार्ज दिया गया है। जिससे डॉ. गोयल विभाग में अपनी मनमानी कर रहे है। विभाग में मनचाहे आदेश निकाल रहे है कोई भी कार्य नियमानुसार नही हो रहा है।
कर्मचारियों को डराने धमकाने का आरोप
ऐसी परिस्थिति में डॉ. गोयल द्वारा विभाग के कर्मचारियों को डराया व चमकाया जा रहा है लेकिन इनके डर से कोई भी कर्मचारी सामने आने को तैयार नहीं है। गोयल लम्बे समय से (लगभग 7-8 वर्षों से) विभिन्न विभागों के डेपुटेशन पर कार्यरत है जबकि विभाग में पुरालेखपाल के पद लम्बे समय से रिक्त है। विभाग/राजकार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिये राज्य सरकार के नियमो को ध्यान में रखकर किसी वरिष्ठ व योग्य अधिकारी को विभाग का कार्यभार दिलवाने की मांग पत्र में पंवार ने की है।

























