

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की 200 में से 95 सीटों पर कांग्रेस अब तक प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। 105 सीटों को लेकर रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी है और माना जा रहा है की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और सोमवार रात और मंगलवार सुबह तक कांग्रेस के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी हो जाएगी बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 105 सीटों पर मंथन जारी है।
करना होगा इंतजार
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की सहमति के बाद भी सभी नाम की घोषणा नहीं होगी और पहले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जिस तरह से अलग अलग चरण में तीन बार कांग्रेस की सूची जारी हुई है उसी तर्ज पर फिर उम्मीदवारों की सूची अलग-अलग जारी होगी लेकिन सोमवार रात या मंगलवार सुबह तक जारी होने वाली सूची में करीब 40 से 45 नाम शामिल हो सकते हैं।
बीकानेर की इन सीटों पर संभावना
कांग्रेस की बीकानेर जिले की सात में से नोखा, बीकानेर पश्चिम, कोलायत और खाजूवाला सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है वहीं लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट को लेकर मंथन का दौर जारी है लेकिन माना जा रहा है कि अब आने वाली चौथी सूची में भी बची हुई तीनों सीट शायद शामिल नहीं होगी। ऐसे में यदि चौथी लिस्ट में इन तीन सीटों का नाम नहीं आया तो एक बार फिर दावेदारों को इंतजार करना होगा।
बीकानेर पूर्व को लेकर ज्यादा उत्सुकता
वैसे तो लूणकरणसर श्रीडूंगरगढ़ के साथ बीकानेर पूर्व तीनों ही सीट पर कांग्रेस का चेहरा कौन होगा इसको लेकर उत्सुकता का माहौल है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिले में बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट को लेकर है। क्योंकि कांग्रेस यहां नए चेहरे पर दांव लगाएगी।