

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी छठी सूची शनिवार रात को जारी कर दी। इस सूची में 23 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है जिनमें बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट से मंगलाराम गोदारा को टिकट दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो बार हार के बावजूद भी एक बार फिर मंगलाराम गोदारा पर विश्वास जताया है। फलौदी से प्रकाश छंगाणी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नजदीकी माने जाने वाले अभिमन्यु पूनिया को पार्टी ने विधानसभा से पार्टी ने संगरिया से नए चेहरे के रूप में मैदान में उतारा है।