

बीकानेर। विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर बीकानेर में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को एक और जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान डैमेज कंट्रोल को लेकर भी मुख्यमंत्री के कुछ नेताओं से मिलने की बात कही जा रही है वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री के बीकानेर जिले में दौरे के दिन ही भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की मौजूदगी में बीकानेर जिले के नेता भाजपा को ज्वाइन करेंगे। अब कुछ देर बाद भाजपा के संभाग कार्यालय में इन नेताओं को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल किया जाएगा।