

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सातवीं सूची जारी कर दी है। दिन में जहां भाजपा ने अपने 15 प्रत्याशियों की घोषणा की। वही रात को कांग्रेस ने अपने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की और 21 प्रत्याशियों में शांति धारीवाल का नाम भी शामिल हैं जिन्हें कोटा से पार्टी ने टिकट दिया है। माना जा रहा था कि इस बार शांति धारीवाल की टिकट को लेकर दिक्कत है और कांग्रेस की 6 सूचियां में नाम नहीं आने के बाद इस बात की चर्चा एकदम तेज हो गई थी क्योंकि महेश जोशी का टिकट पार्टी ने काट दिया था। वहीं उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से भगवान राम सैनी को कांग्रेस ने टिकट दिया है। कभी सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा के सामने कांग्रेस ने सैनी को उतारा है। दरअसल उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से बीकानेर के नेता गोपाल गहलोत का नाम भी चर्चा में था। माना जा रहा था कि वह भी टिकट को लेकर प्रयास कर रहे थे।