बीकानेर। बीकानेर में होली के मौके पर होने वाली सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार 25वें साल भी ओझा समाज की टीम ने खिताब अपने नाम किया। दरअसल होली के मौके पर होने वाला सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट पुष्करणा समाज की चार जातियों ओझा, छंगाणी भादाणी और जोशी जाति के बीच खेला जाता है। करीब 25 साल से लगातार चल रहे होली मिलन समारोह और क्रिकेट टूर्नामेंट धरणीधर खेल मैदान में आयोजित हुआ। दो दिन चले टूर्नामेंट में ओझा, छंगाणी जोशी और भादाणी समाज की टीमों ने भाग लिया। ओझा व छंगाणी जाति की टीमों के बीच हुए मैच में ओझा टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं जोशी व भादाणी के बीच हुए मैच में भादानी समाज की टीम ने जीत दर्ज की। संयुक्त टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला ओझा व भादाणी समाज के बीच खेला गया जिसमें ओझा टीम ने निर्णायक जीत हासिल करते हुए लगातार 25वीं विजेता की ट्राफी अपने नाम की। पहले टॉस जीत कर रॉयल भादाणी ने 16 ओवर में 89 रन बनाए। रॉयल भादानी की ओर से सोनु भादाणी ने 27 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ओझा यंग ने 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जिसमें जितेन्द्र ओझा ने 26 रन की अहम भूमिका निभा कर अपनी टीम को जीत दिलाई। मुख्य अतिथि के रूप में जुगलकिशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की। इस दौरान बबला महाराज केके छंगाणी मौजूद रहे।


























