

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दुद्धी सीट से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद शुक्रवार को सजा सुनाई गई है। आठ साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की कैद तथा 10 लाख रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। सजा के बाद अब विधायक रामदुलार की विधायकी खत्म होगी। फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने अर्थदंड की राशि पीड़िता को देने के निर्देश दिए हैं। सोनभद्र की एमपी-एमएलए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। नवंबर 2014 में म्योरपुर थाने में दर्ज मुकदमे में आठ साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने 12 दिसंबर को विधायक रामदुलार को दोषी करार दिया था और शुक्रवार को सजा सुनाई है।