

जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर हत्या कर भेज दोनों शूटर को आखिरकार 5 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को चंडीगढ़ से देर रात गिरफ्तार किया गया।
नेपाल भागने की थी योजना
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में कुछ दिन रहने के बाद दोनों शूटर नेपाल भागने की योजना बना रहे थे लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस के इनपुट के बाद इन दोनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त दोनों शूटर के पास हथियार भी मिले हैं और अब फिलहाल दिल्ली पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है।
आज लाएंगे जयपुर
बताया जा रहा है कि दोनों शूटर को रविवार दोपहर बाद जयपुर लाया जाएगा और अदालत में पेश किया जाएगा इसके बाद पुलिस इनसे पूछताछ में पूरे मामले की परत खुलेगी। गौरतलब है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर के श्याम नगर स्थित घर में घुसकर 5 दिसंबर को दोनों शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पूरे प्रदेश में विरोध देखने को मिला और अगले दिन राजस्थान बंद भी हुआ।