

बीकानेर | समाज में साइबर तकनीक के माध्यम से बढ़ते अपराधों की रोकथाम के उपाय सुझाने एवं जन जाग्रति लाने के उद्देश्य से तेजस्विनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे ‘एंटीवायरस’ साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत साइबर सिक्योरिटी सेमिनार का आयोजन श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर के सभागार में रखा गया।
इस अवसर पर पधारे श्री ललित गहलोत कांस्टेबल साइबर क्राइम पुलिस थाना एवं प्रोग्रामर श्री शिव कुमार शर्मा ने साइबर अपराधों जैसे फ्रॉड मैसेज, ई मेल, ओ टी पी, पासवर्ड , एटीएम अपडेट , वीडियो चैट, ऑन लाइन शॉपिंग, अकाउंट हैकिंग, डाटा हाइजेकिंग, बाल एवं यौन शोषण तथा हनी ट्रेप जैसी समस्याओं के बारे में जानकारी साझा कर उनसे बचने के उपाय पीपीटी तथा अनुभव के आधार पर बताए।
जन जागरूकता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7877045498 भी साझा किए।
समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए उन्होंने तीन कारणों लालच, वासना और अज्ञानता का होना प्रमुख बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताते हुए उसका साइबर अपराध में घातक प्रयोग होने के बारे में बताते हुए सावधानी बरतने के लिए कहा। विशेषकर छात्राओं को डेटिंग एप से दूर रहने की सलाह देते हुए निजी जानकारी में मोबाइल का उपयोग कम करने पर बल दिया। वर्कशॉप के अंत में छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया।
शाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं पधारी मार्गदर्शक टीम का बहुमूल्य जानकारी साझा कर साइबर अपराधों को समझने एवं उनकी रोकथाम के उपायों की जानकारी देने के लिए शाला की ओर से विशेष आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया और ऐसे ही वर्कशॉप स्कूल के समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों के लिए भी आयोजित करने का अनुरोध करते हुए शालाध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, सचिव सी ए माणक कोचर एवं सीईओ सीमा जैन द्वारा समय-समय पर जन-जागरूकता संबंधित करवाए जाने वाले कार्यक्रम के प्रति उनका आभार व्यक्त किया।