बीकानेर। श्रीराम कला मंदिर संस्थान व बीकानेर रोटरी रॉयल क्लब बीकानेर के तत्वावधान में होने वाली भव्य रामलीला के प्रचार प्रसार के लिए राम रथ को विजय नृहसिहम व्यास ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पुरुष मातृशक्ति बच्चों सनातन धर्म को एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवन प्रसंग को देखने का मौका मिले इस उद्देश्य के साथ रथ यात्रा शुरू की गई है। संस्थान के सचिव अभिराम दत गौड़ ने बताया की 22 सितंबर से से तीन अक्टूबर तक संगीतमय रामलीला का मंचन किया जायेगा।
संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया कार्यक्रम में ब्रजरत्न जी पुरोहित, कोषाध्यक्ष कैलाश भादाणी योगेश हर्ष, मनोज, जयंत भादाणी, मदन गोपाल आचार्य, गणेश, घनश्याम उपाध्याय, जितेश गिरीराज जोशी, ललन मकेश्वर गोपाल भैरु पवन तरुण प्रशान्त टिना सोनी सीता कानू अर्जुन श्लोक किशन आदि शामिल हुए

























