

बीकानेर। कहते हैं कई बार अनायास ही कुछ ऐसा हो जाता है जिस पर नजर पड़ती है तो लगता है वाकई में कुछ नया हुआ है या खास हुआ है। 22 जनवरी 2024 यानी की 22124। भारत के इतिहास में यह तारीख अयोध्या में भगवान श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के रूप में दर्ज होगी और देश और दुनिया में रहने वाले करोड़ों भक्तों के लिए ये बहुत बड़ी खुशी का दिन होगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आंकड़े ने पिछले तीन सालों में कई लोगों को करोड़पति बना दिया है। अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक चर्चा भी हो रही है।
जानिए विस्तार से
शेयर बाजार को लेकर लोगों का रुझान हर दिन बढ़ रहा है और एक आंकड़े के मुताबिक देश में करीब तीन करोड़ 60 लाख से ज्यादा डीमैट एकाउंट काम कर रहे हैं। देश में हर हर दिन लाखों करोड़ का कारोबार कारोबार शेयर बाजार में होता है। पिछले तीन सालों में शेयर बाजार में निफ्टी में करीब 47.80 प्रतिशत का उछाल आया है।
52 सप्ताह का उच्चतम
निफ्टी का पिछले 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर आंकड़ा 22,124 है। जो कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख है। ऐसे में तीन सालों में जो उछाल बाजार में आया है। उससे कई लोग करोड़पति हो गए है और अच्छा मुनाफा कमाया है।