

बीकानेर। ईष्ट के प्रति आस्था कड़ाके की ठंड पर भारी है। दिसंबर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच पारीक चौक से सालासर के लिए लगातार 27वीं फेरी के लिए 24 दिसंबर को रवाना होंगे। यात्रा में करीब 20 पदयात्री शामिल होंगे।
सात दिन में होगी यात्रा
24 दिसंबर को बीकानेर से रवाना होकर सालासर दर्शन के बाद 30 को बीकानेर लौटेंगे।
अखंड पाठ शनिवार को
पिछले 27 सालों से लगातार श्रद्धालु बीकानेर से रवाना होने से पहले अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी करते हैं। यात्रा शुरू करने से दो साल यानि 29 साल पहले पारीक चौक में पोकर जी कोटड़ी में श्रीरामचरित मानस के पाठ का क्रम शुरू हुआ। इसी कड़ी में शनिवार को अखंड रामायण पाठ शनिवार को शुरू होगा और रविवार को इसकी पूर्णाहुति होगी।