

बीकानेर। पद्मविभूषित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज रविवार देर रात बीकानेर पहुंचे। पूर्व में महाराज के आने का कार्यक्रम रविवार सुबह 9 बजे था लेकिन वे करीब रात्रि 11.30 बजे बीकानेर पहुंचे। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि बीकानेर पहुंचने पर जयपुर रोड वृन्दावन एन्क्लेव के पास उनका अनुयायियों ने स्वागत किया। वहां से हल्दीराम प्याऊ सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, मॉर्डन मार्केट, केईएम रोड, कोटगेट थाने के आगे से डाक बंगला, रानी बाजार चौराहा, गोगागेट, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर होते हुए रामझरोखा कैलाशधाम पहुंचे।
रात्रि में ठंड के बाद भी पहुंचे लोग
कई घंटे की देरी और इंतजार के बाद भी रात्रि में महाराज के बीकानेर पहुंचने पर जयपुर रोड स्थित वृंदावन एंक्लेव में कड़की की ठंड के बावजूद भी उनके अनुयायी वहां उनके स्वागत के लिए इंतजार करते रहे और पुष्प वर्षा से उनका जोरदार स्वागत किया। दोपहर में चार बजे से जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज के मुखारविंद से रामकथा का वाचन होगा।