बीकानेर। छोटी काशी नाम से विख्यात धर्मनगरी बीकानेर में त्यौहार दीपावली को लेकर विगत कई दिनों से इस बार काफी भ्रम की स्थिति चल रही है. आखिर लोग दीपावली किस दिन मनाएं? इसको लेकर बीकानेर के विद्वानों द्वारा निर्णय किया गया कि इस बार दिनांक 20 अक्टूबर को ही दीपावली पर्व शास्त्र सम्मत है। इस संदर्भ में स्थानीय रघुनाथसर कुँवा स्थित रघुनाथ जी मंदिर में बैठक आयोजित कि गयी जिसमे उपस्थित सभी विद्वानों ने एक राय होकर 20 अक्टूबर 2025 को दीपावली पर्व मनाना उचित बतलाया।
गणेश पंचांगकर्ता पण्डित राजेंद्र किराडू ने बतलाया कि अधो लिखित शास्त्रीय प्रमाणो के आधार पर दीपावली 20/10/25 को शास्त्र सम्मत है. दीपावली का मुख्य कर्म काल प्रदोष काल है जो कि 20/10/25 को ही प्राप्त हो रहा है अतः दीपावली 20 को मनाना ही उचित है.
20/10/25 को अमावस्या दोपहर तीन बजे 18 मिनट से प्रारम्भ होंगी जो 21/10/25 को सायं 4 बजकर 48 मिनट तक रहेगी।
दिनांक 21/10/25 को प्रदोष काल में अमावस्या नहीं होने के कारण इस बार 20/10/25 को दीपावली पर्व मनाना शास्त्र सम्मत है.
जहां प्रदोष काल के समय अमावस्या प्राप्त हो रही है उन प्रान्त में 21/10/25 को भी दीपावली पर्व मनाया जायेगा।
आज कि सभा में गणेश पंचांगकर्ता पण्डित राजेंद्र किराडू, भागवताचार्य डॉ गोपाल नारायण जी, पण्डित मुरली पुरोहित, पण्डित श्याम सुन्दर किराडू, नारायण किराडू,सुशील किराडू,अशोक किराडू, विमल किराडू, शंकर किराडू,उमेश किराडू, गिरधर गोपाल किराडू, अबीर चंद व्यास, मिलन पुरोहित, गोपाल किराडू, कवि किराडू, अमित व्यास, करण किराडू, रमेश किराडू, सहित अनेक विद्वान् उपस्थित रहे

























