बीकानेर। जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कूड़ो टूर्नामेंट में बीकानेर की दिव्यांशी बिस्सा ने कमाल करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है। जोधपुर में 2 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित 20 प्रतियोगिता में बीकानेर की टीम में शामिल रही दिव्यांशी की इस सफलता पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। मुरलीधर व्यास नगर निवासी दिव्यांशी स्टेपिंग स्टोन स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा है। दिव्यांशी की सफलता पर स्कूल के शिक्षकों ने और स्टाफ ने इसे गौरव का पल बताया। दिव्यांशी के पिता श्रीराम बिस्सा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत है।

























