

बीकानेर। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को बीकानेर के दौरे पर है। बीकानेर में अनेक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे दोनों मंत्री सबसे पहले डूंगर कॉलेज के गांधी संस्थागत वन क्षेत्र पहुंचे जहां पारिस्थितिकी वानिकी एक कार्यक्रम में भाग लिया और इस दौरान 6 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक नया रूप देखने को मिला। दरअसल कार्यक्रम की स्वागत सरकार के दौरान जब पर्यावरण वानिकी के संस्थापक श्यामसुंदर ज्याणी ने अतिथि देवो भव की परंपरा के मुताबिक दोनों मंत्रियों के स्वागत सरकार का सिलसिला शुरू किया और जब बारी मदन दिलावर की आई तो उन्होंने शालीनता से साफा पहनने और शॉल ओढ़ने से मना कर दिया दरअसल दिलावर ने कहा कि उनका संकल्प है। इसलिए वे साफा नहीं पहनेंगे।
पर्यावरण संरक्षण का था कार्यक्रम
दरअसल यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण को लेकर था और पर्यावरणविद् श्यामसुंदर ज्याणी की मेहनत वहां नजर आ रही थी। इस दौरान खुद ज्याणी ने मौजूद मंत्रियों को बताया कि 2013 में इस संस्थागत वन क्षेत्र को विकसित करना शुरू किया और अपने खुद के करीब 15 लाख रुपए वे इस पर निजी तौर पर खर्च कर चुके हैं और पांच लाख सबका सहयोग मिला है।