

बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय है। वैसे तो जनता का आमतौर पर यह उलाहना रहता है कि जीतने के बाद नेताओं से काम करवाने के लिए चक्कर काटते काटते चप्पल घिस जाती है। लेकिन जब चुनाव का मौका आता है तो इन प्रत्याशियों का अलग रूप देखने को मिलता है। गाहे बगाहे नेता भी चर्चा के लिए या यूं कहे कि पब्लिक से कनेक्ट होने की कोशिश करते नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही नजर होली के दिन बीकानेर में देखने को मिला जब बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल कार्यकर्ताओं के बीच गरम तेल की कढ़ाई में ब्रेड पकौड़े तलते हुए नजर आए। न सिर्फ मेघवाल ने इन ब्रेड पकोड़े को तला बल्कि अच्छे से तैयार होने के बाद कार्यकर्ताओं को भी खिलाया। अपने नेता की ओर से बनाए गए इन ब्रेड पकौड़ों को कार्यकर्ताओं ने भी बड़े चाव से खाया।
भाजपा प्रवक्ता अशोक प्रजापत ने बताया कि होली के मौके पर बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं के सांसद सेवा केंद्र में होली खेली। मेघवाल इसके बाद प्रजापति ब्रह्मकुमारी आश्रम पहुंचे और ध्यान किया। इसके बाद पंचशती सर्किल स्थित एक दुकान पर कार्यकर्ताओं के लिए मेघवाल ने स्वयं ब्रेड पकोड़े बनाए और कार्यकर्ताओं को खिलाए। इस दौरान सत्यप्रकाश आचार्य, मनीष आचार्य, तेजाराम मेघवाल, रवि आचार्य, अजय खत्री, पुखराज चोपड़ा, पदमचंद जैन, प्रकाश चंद्र सहित अनेकों कार्यकर्ता भी साथ रहे।