

बीकानेर । कर्मचारी नेता और राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष रमेश तिवाड़ी ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बीकानेर दौरे को लेकर शगुन पैलेस में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन व संगठन तैयारी बैठक रखी गईं। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रदेश महामंत्री श्रवणसिंह बगड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, दशरथसिंह शेखावत, गोपाल गहलोत, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की मंच पर मौजूदगी में तिवारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सामाजिक संगठनों और कर्मचारी राजनीति से जुड़े हैं तिवाड़ी
तिवाड़ी राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के साथ ही राजस्थान ब्राह्मण मंच के प्रदेश महामंत्री है । सोमवार को शगुन पैलेस में तिवाड़ी को मदन राठौड़ और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने पार्टी का दुप्पटा और माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलवाई। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कर्मचारी और बात पर संगठन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तिवाड़ी को बधाई दी।