

बीकानेर। एक दिन पहले बीकानेर के अंत्योदय नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के सामूहिक सुसाइड की घटना से अभी तक शहर के लोग स्तब्ध हैं हर गली चौराहे चौक पर दो लोगों के बीच इसी बात को लेकर चर्चा है। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को बीकानेर में स्वर्णकार व्यवसायियों ने शोक जताते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। शहर के तेलीवाड़ा और सुनारों की गुवाड़ में बाजार पूरी तरह से बंद है। उधर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है और मोर्चरी के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग जमा है।
चर्चा में आया अंत्योदय नगर
सामूहिक सुसाइड की घटना के बाद के शहर में अंत्योदय नगर चर्चा में है। हर कोई यहां के निवासी से घटना को लेकर जानकारी लेता नजर आ रहा है। अंत्योदय नगर में भी हर किसी की जुबान पर केवल इसी घटना को लेकर चर्चा है। जिस मकान में मृतक हनुमान सोनी और उसका परिवार किराए पर रहते थे उसके ठीक सामने मंदिर है और मंदिर में दर्शन करने आने वाले लोगों के बीच भी शुक्रवार को इसी घटना की चर्चा होती रही।
आस पड़ौस के लोग भी सकते में
उधर मृतक हनुमान सोनी जिस मकान में किराए पर रहता था उसके आज पड़ोस के लोग अभी भी सकते में है। आज पड़ोस के लोगों ने बताया कि घटना के बाद रात भर उन लोगों को नींद नहीं आई और कभी कभार घर के सामने पार्क में खेलते हुए मृतक हनुमान सोनी के दोनों बच्चों के चेहरे आंखों के आगे अभी भी घूम रहे हैं।