बीकानेर। देवस्थान विभाग के द्वारा पिछले रविवार को रामेश्वरम मदुरै की यात्रा के लिए बीकानेर से गए वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा दल में शामिल बीकानेर की एक महिला यात्री का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार बीकानेर के डागा चौक निवासी बुजुर्ग महिला यात्री शांतिदेवी जोशी पत्नी सोहनलाल जोशी इस यात्रा दल में शामिल थी और मदुरै में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शांति देवी की तबीयत बिगड़ने पर उनके पुत्र राजकुमार और अन्य परिजन बीकानेर से रवाना हुए और बेंगलुरु पहुंचे । जहां शांति देवी का निधन होने पर उन्हें मदुरै से बंगलौर लाया गया और अब एयर एंबुलेस से जोधपुर लाया जाएगा। वहां से जोधपुर से एम्बुलेंस से बीकानेर लाया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को रामेश्वरम-मदुरई के लिए बीकानेर से ट्रेन में 676 वरिष्ठ नागरिक यात्री रवाना हुए थे। यात्रा दल में बीकानेर और चूरू के वरिष्ठ नागरिक शामिल थे।

























