बीकानेर। पूगल तहसील की ग्राम पंचायत शिवनगर में 25 साल बाद किसी जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई की। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शनिवार को ग्राम पंचायत शिवनगर में जनसुनवाई की तो ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने रास्ते, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा इत्यादि से संबंधित करीब 50 प्रकरणों को जिला कलेक्टर के समक्ष रखा तो जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने ज्यादातर प्रकरणों का मौक पर ही निस्तारण कर दिया। जनसुनवाई में अनुपस्थित रहे बीसीएमओ को जिला कलेक्टर ने चार्जशीट देने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए पट्टा जारी हो गया लेकिन बिल्डिंग अब तक नहीं बनी। इस पर जिला कलेक्टर ने एमओ को बिल्डिंग निर्माण से संबंधित प्रपोजल भिजवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार रास्ते के एक प्रकरण में बताया कि रास्ते में कींकर और बबूल के पेड़ बड़ी संख्या में खड़े हैं। जिला कलेक्टर ने बीडीओ को रास्ता साफ करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों नेे बताया कि अभी उनके यहां बिजली बज्जू से आती है। अगर 33 केवी जीएसएस का कार्य जल्द पूर्ण हो जाए तो उनके यहां बिजली की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी 15 दिन में कार्य पूरा हो जाएगा।
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के बाद जन विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। साथ ही जिला कलेक्टर ने ग्रामीण सेवा शिविर की जानकारी ली और कहा कि ये शिविर सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है लिहाजा इनका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर आमजन को अधिक से अधिक राहत पहुंचाएं। विदित है कि ग्राम पंचायत शिवनगर पूगल तहसील मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर और जिला मुख्यालय से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी अन्य दो जिला कलेक्टरों की जनसुनवाई का प्रोग्राम बना था लेकिन एनवक्त पर रद्द हो गया था। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने जनसुनवाई की तो ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का आभार प्रकट किया।
जनसुनवाई में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एसडीएम पूगल श्रीमती दिव्या बिश्नोई,विकास अधिकारी गोपाराम, तहसीलदार अशोक पारीक, सरपंच सुश्री रोशनी मेघवाल,गिरदावर रामलाल, पटवारी चैनाराम व नरेश, ग्राम विकास अधिकारी विजेन्द्र मीणा समेत 26 विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी समेत करीब 150 ग्रामवासी उपस्थित रहे।

























